सूफी संत और उनकी कथाएं

सूफी संत और उनकी कथाएं

सूफी संत और उनकी कथाएं

यह बहुत चर्चित किताब है। इस में हमने सूफी साधना पद्धति को सैद्धांतिक एवं मोलिक ढंग से प्रतिपादित किया है। सूफी आश्रम में दस वर्ष रह कर सूफीयत को समझा, फिर लिखा। साथ में विश्व के प्रमुख 27 सूफी संतों के जीवन एवं शिक्षाओं को शब्दांकित किया गया है। विशेष बात यह है कि पहली बार उवैसिया सूफी शाखा के भारतीय बुजुर्गों का एक साथ विवरण यहां उपलब्ध है। कुछ प्रमुख संत – ख्वाजा साहब, सरमद, राबिया बसरी, निजामुद्दीन औलिया, अमीर खुसरो, जोगिया दरवेश शाह लतीफ, सिंधी संत चेनराई सामी आदि।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *