दशानन चरित

दशानन चरित

दशानन चरित

अनार्य संस्कृति के महानायक लंकेश या रावण अथवा दशानन पर यह एक सकारात्मक पुस्तक हैं इस में राम – रावण युद्ध को दो विपरीत सुस्कृतियों का महा संग्राम बताया गया है। साथ ही रावण के पांडित्य, शौर्य, चरित्र, सोच, औदात्य आदि का तर्क सम्मत विश्लेषण है। सीता, मंदोदरि, रावण, आदि से संबद्ध लोक कथाओं का अधिकतम संग्रह भी उपलब्ध है। यह शेध परक आलोचनात्मक प्रबंध है। इसमें सुर, असुर, राक्षस, दानव, दैत्य, देवता आदि अवधारणाओं की भी
समीक्षा हे। लंका कहां है ? इसे विस्तार से लिखा गया है। मेघनाद वध केसे हुआ ? उस में हनुमान की क्या भूमिका रही, यह स्पष्ट किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *